अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही के अधिकारी, कर्मचारियों तथा छात्र - छात्राओं द्वारा अपने निवास स्थान पर योग कर मन, मस्तिष्क और शरीर को स्वस्थ रखने का संदेश दिया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ.(श्रीमती) श्रद्धा चन्द्राकर ने इस अवसर पर संदेश देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के इस दौर में योग का महत्व और ज्यादा बढ़ गया है। योग कोरोना वायरस के साथ - साथ अन्य रोगों से लड़ने के लिए शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास करता है। योग से एकाग्रता बढ़ती है जिससे अध्ययन में लाभ मिलता है। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ.डी.आर.मेश्राम, डाॅ.के.डी.चावले, डाॅ.(श्रीमती) निगार अहमद, श्री डी.एस.सहारे, डाॅ.ए.के.पटेल सहित सभी कर्मचारियों ने सपरिवार योग किया। एन.एस.एस. के वरिष्ठ स्वयंसेवकों डोमेन्द्र, वेदप्रकाश, दानेश्वर, अमरदास, संदीप कुमार, कुलदीप कुमार, भूपेश कुमार, कु.ज्योतिकिरण, कु.मुकेश्वरी साहू जैसे सैकड़ों छात्र - छात्राओं ने अपने आस - पास निवास स्थान पर योग किया।