‘‘ शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में किया गया वृक्षारोपण ’’
पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है। इसी उद्देश्य से शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण की शुरूआत महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ.(श्रीमती) श्रद्धा चन्द्राकर ने गुलमोहर का वृक्ष लगाकर किया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकों डाॅ.डी.आर.मेश्राम, डाॅ.के.डी.चावले, प्रो.डी.एस.सहारे, डाॅ.(श्रीमती) निगार अहमद, डाॅ. अभिषेक कुमार पटेल ने गुलमोहर, अमरूद, मुनगा, आंवला आदि के वृक्षों का रोपण किया। इन वृक्षों को ट्री-गार्ड के द्वारा सुरक्षित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कर्मचारियों श्री सोमन लाल, श्री सुरेश कुमार धनगर, श्री मिथलेश कुमार, कु. विभा यादव, श्री दिलीप कुमार बन्छोर, श्री जागेश्वर प्रसाद, श्री भरत लाल, श्रीमती मन्दा खान्दौरे, श्रीमती सन्तोषी ने अपनी सहभागिता दी।