‘‘ विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया एक दिवसीय वेबीनार ’’
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही में एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में पधारे डाॅ.त्रिलोक टंडन, एड्स सलाहकार स्वास्थ्य केन्द्र गुण्डरदेही एवं हितेश जी, कार्यक्रम समन्वयक, एड्स कंट्रोल समिति रायपुर ने एड्स के बारे में छात्र - छात्राओं को विस्तार से बताया। डाॅ. त्रिलोक टंडन ने बताया कि हमें एडस् के बारे में खुलकर बात करनी चाहिये। एड्स का कोई इलाज नहीं है। अतः जानकारी एवं जागरूकता से ही इस खतरनाक रोग से बचा जा सकता है। श्री हितेश जी ने एड्स जागरूकता में छात्र - छात्राओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। इन्होंने कहा कि युवाओं में यह तेजी से फैल रहा है। जिसका मुख्य कारण है एक साथ ग्रुप में बैठकर नशा करना, शारीरिक संबंध बनाना। इन्होंने छात्र - छात्राओं को जागरूक रहने एवं समाज को जागरूक करने का संदेश दिया।
गूगल मीट के माध्यम से महाविद्यालय के रेडक्रास सोसायटी के स्वयंसेवक, रा.से.यो. स्वयंसेवक एवं भारी संख्या में छात्र - छात्राएं जुड़े।