‘‘ खर्रा गांव में रा.से.यो. स्वयंसेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान, निकाली स्वच्छता रैली ’’
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही के रा.से.यो. स्वयंसेवकों ने दिनांक 09.12.2020 को खर्रा गांव में स्वच्छता अभियान चलाया। ब्लू ब्रिगेड के स्वयं सेवकों ने ग्रामवासियों को स्वच्छ रहने, करोना से बचने एवं बच्चों के पोषण एवं टीकाकरण का ध्यान रखने के लिए रैली निकाल कर जागरूक किया। खर्रा गांव के प्रमुख चौंक - चौराहे, प्राथमिक विद्यालय एवं पंचायत भवन के आस - पास स्वच्छता अभियान एवं प्लास्टिक कचरा मुक्ति अभियान चलाया गया जिसमें ग्रामवासियों ने भी सहयोग प्रदान किया। गांव के युवकों को एड्स के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. अभिषेक कुमार पटेल ने ग्रामीण महिलाओं को अपने बच्चों को आंगनबाड़ी एवं विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किये। इस अभियान में रा.से.यो. के वरिष्ठ स्वयंसेवक अमरदास एवं डोमेन्द्र पिपरिया का सहयोग सराहनीय रहा।