‘‘ कोरोना संक्रमण की स्थिति में तुरंत इलाज आरंभ कर लंग्स को गंभीर संक्रमण से बचाया जा सकता है - डॉक्टर रेणुका ’’
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही द्वारा आयोजित कोरोना जागरूकता कार्यक्रम में व्याख्यान देते हुए बी.एम.ओ., गुण्डरदेही डॉ. रेणुका ने बताया कि अगर हमे कोरोना के लक्षण दिखते हैं तो उसकी जाँच कराएं और इलाज आरंभ कर दें तो लंग्स सहित अन्य अंगों को संक्रमण के गंभीर खतरे से बचा सकते हैं। डॉ.रेणुका ने बताया कि हमें कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि जरूरी उपाय जैसे मास्क पहनना, हाथ को सेनीटाइज करना और हाथ को साबुन से बार-बार धोना, सामाजिक दूरी का पालन करना इसका ध्यान रखना चाहिए। डॉ. रेणुका ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। कोरोना वैक्सीनेशन के कारण किसी की मृत्यु नहीं होती है। वैक्सीनेशन के बाद हमें कुछ चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। वैक्सीनेशन के तुरंत बाद हमें धूप में नहीं घूमना चाहिए, कठिन कार्य करने से बचना चाहिए और 2 सप्ताह तक सामाजिक दूरी का पालन करना चाहिए ताकि शरीर में अच्छे से एंटीबॉडी बन सके ।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.(श्रीमती) श्रद्धा चंद्राकर ने महाविद्यालय के छात्र - छात्राओं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को धन्यवाद दिया कि इस कठिन दौर में भी वे समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर रहें और खतरा उठा कर भी कोरोना के मरीजों तक आवश्यक सेवा उपलब्ध कराने में सहयोग किया। इस कार्यक्रम के संयोजक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिषेक पटेल ने अपने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समाज सेवा का जो उच्च स्तर प्रस्तुत किया है वह महाविद्यालय द्वारा दिए गए उच्च स्तरीय मानवीय मूल्य बोध को दर्शाता है। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.(श्रीमती) निगार अहमद ने किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं ऑनलाइन माध्यम से जुड़े और पोस्टर प्रतियोगिता में में भी भाग लिया।