‘‘ शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में आयोजित किया गया जनभागीदारी समिति का बैठक, किया गया वृक्षारोपण ’’
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही में दिनांक 17.07.2021 को जनभागीदारी प्रबंधन समिति का बैठक का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के विकास के लिए आवश्यक विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई, जिनमें नैक मूल्यांकन के लिए महाविद्यालय में जरूरी अधोसंरचना विकास, बाउण्ड्रीवाल का निर्माण, मैदान समतलीकरण, वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण कार्य, कैटिंन निर्माण एवं वाई-फाई जैसे अन्य कई महाविद्यालय की आवश्यकताओं के निवारण हेतु विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। आयोजित बैठक में शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही के जनभागीदारी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री संजय कुमार साहू जी, एवं सदस्य श्री राजेन्द्र जैन, श्री रामसेवक निषाद, श्री टीकम सिंह कोल्हे, श्री दिलीप यादव, श्री मती गिरिजा कोसरिया, श्री जागेश्वर कुर्रे, श्री सलीम खान, श्री फैज बख्श एवं महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डाॅ.डी.आर.मेश्राम, श्री डी.एस.सहारे, डाॅ. (श्रीमती) निगार अहमद श्री अभिषेक पटेल सम्मिलित हुए।
बैठक उपरांत महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ.(श्रीमती) श्रद्धा चन्द्राकर, श्री संजय साहू, अघ्यक्ष, ज.भा.स. सभी सदस्य एवं महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं युथ रेडक्राॅस समिति के स्वयंसेवकों ने मिलकर वृक्षारोपण किया।