शासकीय महाविद्यालय, गुंडरदेही के छात्र डोमेंद्र पिपरिया को समाज सेवा के लिए राज्यपाल ने किया सम्मानित ।
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही के छात्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक डोमेन्द्र पिपरिया को समाज सेवा ,स्वच्छता अभियान और कोरोना महामारी में लोगों की मदद करने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत मिलने वाले राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में राज्यपाल अनुसुइया युवकों ने अन्य अतिथियों की उपस्थिति में डोमेन्द्र पिपरिया को रूपये 10000 और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर श्री उमेश पटेल उच्च शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं श्रीमती शारदा वर्मा आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग तथा अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में पिपरिया को सम्मानित किया गया। डोमेन्द्र पिपरिया ने पीछे विगत 4 वर्षों से राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से विभिन्न गांव में आयोजित सात दिवसीय कैंप, गोद ग्राम खर्रा में आयोजित एक दिवसीय कैंप एवं अन्य गांव में आयोजित जागरूकता अभियान , प्लास्टिक कचरा मुक्ति अभियान, स्वच्छता अभियान में सम्मिलित होकर समाज एवं युवकों को समाज सेवा के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया। कोरोना के दौरान डोमेन्द्र ने विस्थापित मजदूरों की सेवा, कोरेंटिन कैंप में लोगों की सहायता की, सैनिटाइजेशन में सहायता की, दवा वितरण एवं अनाज वितरण में सहायता प्रदान कर समाज के सामने समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। डोमेन्द्र ने अपने इस सफलता का श्रेय अपने महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिषेक कुमार पटेल के कुशल मार्गदर्शन, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. (श्रीमती) श्रद्धा चंद्राकर के प्रोत्साहन एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों से मिले मार्गदर्शन और वरिष्ठ स्वयं सेवकों के सहयोग को दिया। डोमेन्द्र ने बताया कि महाविद्यालय का शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियां समाज सेवा के लिए प्रेरित करने वाले होती हैं, जिससे महाविद्यालय के छात्र - छात्राओं को अपनी पढ़ाई के साथ साथ अपने व्यक्तित्व विकास एवं समाज सेवा के लिए प्रेरणा मिलती है। महाविद्यालय की प्राचार्य ने डॉ (श्रीमती) श्रद्धा चंद्राकर ने डोमेन्द्र को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है हम हमेशा कोशिश करते हैं कि छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-साथ समाज के प्रति जिम्मेदार बनाया जाए। महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों, वरिष्ठ स्वयंसेवकों एवं छात्र छात्राओं ने डोमेन्द्र को बधाई दिया है और उसके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।