Mega Blood Donation Camp, Balod
गांधी जयंती के अवसर पर शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुंडरदेही के छात्र छात्राओं ने किया रक्तदान।
जिला प्रशासन बालोद द्वारा एवं रेड क्रॉस सोसायटी ,बालोद द्वारा आयोजित मेगा रक्तदान शिविर में शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुंडरदेही के 9 छात्रों ने रक्तदान कर समाज सेवा और समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का उदाहरण पेश किया। महाविद्यालय के रेड क्रॉस प्रभारी डॉ अभिषेक कुमार पटेल ने बताया कि रक्तदान महादान है और हमारे महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं समय-समय पर रक्तदान के लिए आगे आते रहे हैं। प्राचार्य डॉ श्रीमती श्रद्धा चंद्राकर ने रक्तदान करने वाले सभी छात्रों छात्रों की सराहना की और जरूरत पड़ने पर समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का संदेश दिया। महाविद्यालय के छात्र रामेश्वर , भूपेश कुमार, कुलदीप, खेमराज, अजय , पुष्पेन्द्र ,विकास, मिथलेश और गुलशन ने रक्तदान किया।